होहोहो, तुम फिर आ गए नए रोचक तथ्य पढ़ने.. कोई बात नही आ जाओ स्वागत है. मै भी आ गया हूँ मिक्स सीरीज़ की 25वीं पोस्ट लेकर. आज मैं आपको हर रोज की तरह ऐसे रोचक तथ्य बताऊंगा जो थोड़े ऊट-पटाँग से है.
1. 50 किलो के आदमी को उड़ाने के लिए 3571 हिलियम गुब्बारों की जरूरत पड़ेगी.
2. मगरमच्छ के होंठ नही होते, और ये एक घंटे तक सांस रोक सकते है.
3. ‘पेंसिल’ शब्द लेटिन भाषा के शब्द ‘छोटे लिंग’ से लिया गया है.
4. 2014 के सोची विंटर ओलंपिक पर इतना खर्चा किया गया जो उससे पहले हुए 13 ओलंपिक से भी ज्यादा था.
5. एक जवान आदमी 1 साल में पेशाब के जरिए इतनी हाॅइड्रोज़न पैदा कर देता है, जो एक कार को 2698km चलाने के लिए काफी है.
6. रात की तुलना में आदमी, सुबह 1% लंबे हो जाते है.
7. नीदरलैंड को 2013 में 8 जेल बंद करनी पड़ी क्योंकि देश में अपराधियों की कमी हो गई थी.
8. एक दशक पहले की तुलना में आज लोग 10% तेज पैदल चलने लगे है.
9. चीते की दहाड़ 3km दूर से भी सुनी जा सकती है.
10. Bicycle का असली नाम ‘Velocipede’ है.
11. कूल्हों के बीच की लकीर (butt cracks) को मेडिकल की भाषा में ‘intergluteal cleft’ कहा जाता है.
12. पूरे जीवनकाल में इंसान की 900 बार त्वचा बदलती है.
13. बाॅब मार्ले, 3 बच्चों का बाप था जो उसकी 3 अलग-अलग बीबीयों से एक ही महीने में पैदा हुए थे.
14. अगर आप polar bear (धुर्वीय भालू) का लिवर खा लेंगे तो मर जाएंगे क्योंकि इंसान इतना ज्यादा vitamin A नही पचा सकता.
15. हर पालतू बिल्ली, उसैन बाॅल्ट से तेज दौड़ सकती है.
16. आज तक पैदा हुई 99% प्रजाति धरती से लुप्त हो चुकी है.
17. चीन में हर 5 दिन में एक नई गगननचुंबी इमारत खड़ी कर दी जाती है.
18. 10 लाख साल पहले, धरती पर केवल 26,000 इंसान थे.
19. जस्टिन बाइबर के ट्विटर फाॅलोवर की संख्या जर्मनी की कुल आबादी से ज्यादा है.
20. टिड्डे (राम का घोड़ा) को केवल एक कान होता है, वो भी उसकी टाँगो के बीच.
21. 19वीं शताब्दी से पहले, actors को अंग्रेजी में ‘hypocrites’ कहा जाता था.
22. यदि आपके पेट का एसिड आपकी स्किन (त्वचा) पर गिर जाए, तो इसमें गड्डा हो जाएगा.
23. धरती की पहली मजदूर हड़ताल पिरामिड बनाते समय हुई थी.
24. ‘Buzz Aldrin’ दुनिया का पहला ऐसा आदमी है जिसने चांद पर पेशाब किया था.
25. दुनिया की सबसे कम उम्र की दादी 17 साल की उम्र में बनी थी, जो मैक्सिको की एक लड़की थी.
मिलते है एक ऐसी ही नए रोचक तथ्य वाली पोस्ट के साथ, तब तक के लिए अंकित बाँगड़ का नमस्ते.
Backlink creation
ReplyDeleteWow !!! nice article, I have bookmarked your website and I will surely visit again...
I have my own blog if interested in Finance , Gk , Facts , Blogging in Hindi you can visit my blog
The Hindi Facts
Status Dairy
Jagat Gyaan
All these websites are created by
Develop Press if you want web services at cheap price please check out their website.