Watch For Free:
loading...

Pappu ki maths

गणित की क्लास में मैडम ने
बच्चों से पूछा,

"एक पेड़ पर 10 कबूतर बैठे हों, और तुम उनमें से एक को गोली मार दो, पेड़ पर कितने कबूतर बचेंगे...?"

पप्पू ने हाथ उठाकर जवाब दिया,

"मैडम, एक गोली लगने से मर जाएगा,
और बाकी धमाका सुनकर उड़ जाएंगे, इसलिए पेड़ पर एक भी कबूतर नहीं बचेगा..."

मैडम ने कहा, "बेटे पप्पू, चूंकि यह गणित की क्लास है, इसलिए तुम्हारा जवाब गलत है...

इस सवाल का जवाब नौ (9)
ही होगा, लेकिन
तुम्हारा सोचने का तरीका मुझे पसंद
आया..."

पप्पू को बेइज़्ज़ती महसूस हुई...वह फिर बोला,

"मैडम, क्या हम आपसे एक सवाल पूछ सकते हैं...?

"मैडम ने कहा, "ज़रूर..."

पप्पू ने सवाल किया,

"एक पार्क में एक बेन्च पर बैठी हुई तीन महिलाएं सॉफ्टी (कोन वाली आइसक्रीम) खा रही हैं... एक कोन
को जीभ से चाट रही है, दूसरी उसको दांतों से कुतर रही है, और तीसरी उसको मुंह में लेकर चूस रही है... अब आप बताइए, उन तीनों महिलाओं में से
शादीशुदा कौन है...?"

सवाल सुनकर मैडम झेंप गई, शर्म से लाल हो गई, लेकिन सारी क्लास के
सामने बेवकूफ साबित होने से
बचने के लिए काफी देर सोचने के बाद बोलीं,

"जो कोन को मुंह में लेकर चूस रही है,
वही शादीशुदा है..."

पप्पू मुस्कुराया, और तपाक से
बोला,

"नहीं मैडम, शादीशुदा वह है, जिसकी मांग में सिंदूर है, लेकिन आपका सोचने
का तरीका मुझे पसंद आया..."

।।।नया है share kro हंसो मत ।।।

Pappu ki maths Pappu ki maths Reviewed by Rakesh Kumar on October 03, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.